एसडीएम कोलार ने 4 अस्पतालों पर की कार्रवाई

भोपाल,  मध्यप्रदेश के भोपाल में एसडीएम कोलार ने 4 अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए सभी दस्तावेज जप्त किए और 2 अस्पतालों में गड़बड़ी पाए जाने पर सीएमएचओ को अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई करने लिए लिखा है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया को कुछ अस्पतालों द्वारा उपचार के संबंध में अधिक बिलिंग करने और उपचार में ज्यादा राशि वसूलने की शिकायत मिली थी। इसके बाद उनके निर्देश पर संबंधित एसडीएम को कल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने और शिकायत के आधार पर बिल जांचने को कहा गया।

इस संबंध में कल कोलार एसडीएम क्षितिज शर्मा ने राजधानी के कोलार स्थित रुद्राक्ष मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की जांच की , जिसमें प्रथम दृष्टया अस्पताल में भर्ती मरीजों से शासन के द्वारा निर्धारित दर से 40 प्रतिशत अतिरिक्त राशि से अधिक राशि लिया जाना पाया गया। इस अस्पताल ने जिन 4 मरीजों से अधिक राशि वसूल की गई थी उन्हें राशि वापस दिलाई गई।

इसी प्रकार होशंगाबाद रोड स्थित उबंटू अस्पताल की जांच के बाद एक शिकायतकर्ता को अधिक वसूली गई राशि को वापस दिलाया गया। कोलार स्थित अन्य अस्पताल भगवती गौतम एवं निर्माणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी शिकायतों की जांच किए जाने के लिए एसडीएम क्षितिज शर्मा द्वारा दस्तावेज जब्त किए गए है। जबकि अधिक बिलिंग और शिकायत में सही पाए जाने पर रुद्राक्ष और उबंटू अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button