बिहार में आज से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल

पटना. बिहार में कोरोना महामारी के घटते मामलों के बीच आज से नौवीं और 10वीं कक्षा के स्कूल खुल जाएंगे. अनलॉक-5 के तहत राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी है. इसके अलावा कोरोना से मिली राहत को देखते हुए सरकार ने लोगों को कुछ और रियायतें दी हैं. इसके तहत आज से 50 फीसदी कैपिसिटी के साथ सिनेमा हॉल और माॅल खोलने का आदेश भी दिया गया है. सरकार ने स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग संस्थान खोलने का  भी निर्णय लिया है.

बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक में सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है. कोरोना गाइडलाइन के तहत 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है. राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार 7 अगस्त यानी आज से 9वीं और 10वीं के स्कूल खोले जाएंगे. वहीं पहली से आठवीं तक के स्कूल 15 अगस्त से खोले जाएंगे फिलहाल स्कूलों में केवल 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति होगी. इसके साथ ही सरकार ने दसवीं क्लास से ऊपर के छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग को खोलने की इजाजत दी है.

Related Articles

Back to top button