श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन के संचालन का शेड्यूल जारी

लखनऊ, रेलवे प्रशासन 04656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 15 जुलाई से करेगा। इससे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। बिहार के सगौली-मझौलिया और समस्तीपुर स्टेशनों के बीच बाढ़ का पानी भर जाने से लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को मंगलवार को बदले रूट से चलाया जा रहा है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 04656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 05:25 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से 07:20 बजे पठानकोट कैण्ट से 09:05 बजे, जालंधर कैण्ट से 10:55 बजे, लुधियाना से 12:03 बजे, अम्बाला कैण्ट से 13:55 बजे, सहारनपुर से 15:15 बजे, मुरादाबाद से 18:18 बजे, लखनऊ से 23:30 बजे होते हुए दूसरे दिन सुल्तानपुर से 01:50 बजे, जौनपुर सिटी से 03:05 बजे, जौनपुर से 04:20 बजे तथा औंड़िहार से 05:12 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी सुबह 06 बजे पहुचेंगी।

उन्होंने बताया कि वापसी में 04655 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन गाजीपुर सिटी से सुबह 08:30 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 09:10 बजे, जौनपुर से 10:33 बजे, जौनपुर सिटी से 11:29 बजे, सुल्तानपुर से 12:45 बजे, लखनऊ से 17:35 बजे, मुरादाबाद से 23 बजे होते हुए दूसरे दिन सहारनपुर से 02:13 बजे, अम्बाला कैण्ट से 03:35 बजे, लुधियाना से 05:35 बजे, जालंधर कैण्ट से 06:40 बजे, पठानकोट कैण्ट से 08:25 बजे तथा जम्मूतवी से 10:35 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी।

सीपीआरओ ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, पेन्ट्रीकार का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 बोगियां लगाई जाएंगी। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदले

रेलवे प्रशासन ने बिहार के सगौली-मझौलिया और समस्तीपुर स्टेशनों के बीच बाढ़ का पानी भर जाने से लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को बदले रूट से चला रहा है। इसमें 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को मंगलवार को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से चलाया गया है। इसके अलावा 04649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से चलाया जा रहा है। जबकि 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस को बुधवार को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button