लाल किले पर झंडा फहराने के खिलाफ SC में याचिका दायर, कोर्ट से की ये मांग

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में दिल्ली को न सिर्फ भारी खामियाजा उठाना पड़ा, बल्कि उपद्रवियों ने लाल किले पर दूसरा ध्वज लगाकर भारत को दुनियाभर में शर्मसार कर दिया। ऐसे में अब ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा का ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। याचिकाकर्ता ने लाल किले पर दूसरा ध्वज लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, साथ ही हिंसा पर संज्ञान लेना का कोर्ट से अनुरोध किया गया है।

ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ एडवोकेट विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक आयोग के गठन की मांग की है। बता दें की तिवार से पहले एक लॉ स्टूडेंट ने भी चीफ जस्टिस एसए बोबडे को पत्र लिख लाल किले पर तिरंगा के अलावा किसी अन्य झंडे को फहराने वाले उपद्रवियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button