मोदी की विनाशकारी तीसरी लहर से देश बचाएं – रामगोविंद चौधरी

- दो लहरों की सबसे बड़ी उपलब्धि प्रति व्यक्ति औसत आय में बंग्लादेश से पीछे जाना और स्मार्ट सिटी की जगह शमशान सिटी

लखनऊ। नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयी भाजपा की दो लहरों की वजह से देश प्रति व्यक्ति औसत आय में बंग्लादेश से भी पीछे चला गया। हमलोग केन्या से भी मदद ग्रहण करने की स्थिति में पहुँच गए। आगे तीसरी लहर आ गयी तो हम लोग सोमालिया की स्थिति में चले जाएंगे। इसलिए मैं जगत जननी माँ जगदम्बे से प्रार्थना कर रहा हूँ कि वह मोदी की तीसरी विनाशकारी लहर को रोककर इस देश की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि इस विनाशकारी तीसरी लहर को रोकने के लिए सभी समाजवादी साथी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक एक मतदाता तक जाएं और लोगों को बताएं कि अच्छे दिन की तलाश में देश बुरे हाथों में फंस गया है।

बुधवार को अपने आवास पर मिलने आए समाजवादी पार्टी के साथियों से हुई बातचीत में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि मोदी लहर की कुल दो बड़ी उपलब्धियाँ हैं। नम्बर एक – अच्छे खासे देश को नमस्ते ट्रम्प आयोजन के चक्कर में कोरोना की पहली लहर के मुँह में ढकेल देना जिसकी वजह से देश के तीस फीसदी लोग अचानक रोजी रोटी बिहीन हो गए। लाखों लोग इस निराश स्थिति से उबरने के लिए सड़क पर आ गए। इसमें से कुछ रास्ते में काल के गाल में समा गए। कुछ भूख प्यास के साथ पुलिस की लाठी झेलते हुए रोते सिसकते हुए घर पँहुचे और अभी तक किसी तरह फिर से अपने पांव पर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं।
नम्बर दो – पांच राज्यों में विधानसभा और उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव जिसके माध्यम से मोदी जी, योगी जी और दोनों की टीम ने सम्पूर्ण देश को कोरोना की दूसरी लहर में झोंक दिया। परिणाम ! देश में सौ स्मार्ट सिटी की जगह नदियों के तट पर शमशान सिटी का निर्माण हो गया जिसे छुपाने के लिए मुर्दे के कफ़न तक नोचवाए गए।
उन्होंने कहा कि मोदी योगी जी की इस उपलब्धि से मिले जख्म को भरने में कितना समय लगेगा, यह कहना अभी मुश्किल है।

नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा कि ऐसे में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की तीसरी विनाशकारी लहर आई तो देश उस तबाही के दौर में चला जायेगा जहाँ से उबरना बहुत मुश्किल होगा। इसलिए हम समाजवादियों का दायित्व है कि हम लोग अपने देश को तबाही से बचाने के लिए कोविड नियमों का पालन करते हुए भाजपा की विनाशकारी तीसरी लहर को रोकें। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि दिल्ली का रास्ता वाया यूपी जाता है। इसलिए मोदी की तीसरी विनाशकारी लहर को यहीं रोकना होगा। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के संरक्षक माननीय मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में पहले भी भारतीय जनता पार्टी की विनाशकारी लहर को यूपी में रोक चुके हैं। इस बार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में हमें वह इतिहास दोहराना है औऱ माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाकर मोदी की विनाशकारी तीसरी लहर का रास्ता यूपी में ही रोक देना है।

नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि इसके लिए आपलोग योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं, मुकदमा झेल रहे हैं, सताए जा रहे हैं लेकिन मोदी की तीसरी विनाशकारी लहर को रोकने के लिए इतना ही काफी नहीं है। इसके लिए हमलोगों को एक एक मतदाता तक जाना होगा और माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जन जन को बताना होगा। उन्होंने कहा कि
मोदी की इस सम्भावित विनाशकारी तीसरी लहर को रोकने के अभियान के दौरान आपसभी लोगों को कोरोना से भी सावधान रहना होगा।

Related Articles

Back to top button