सऊदी अरब 31 मार्च तक सीमाओं को रखेगा बंद

रियाद , सऊदी अरब कोरोना वायरस के नये स्वरूप के वैश्विक प्रसार को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए अपनी सीमाओं को आगामी 31 मार्च तक बंद रखेगा।
सरकारी मीडिया ने गृह मंत्रालय के हवाले से शनिवार को यह जानकारी दी। मीडिया के मुताबिक नागरिकों को विदेश यात्रा करने और घर लौटने की अनुमति देने के लिए तथा सभी समुद्री बदरगाहों एवं हवाई अड्डों के साथ ही साथ जमीनी सीमाओं को मार्च के अंत में फिर से खोल दिया जायेगा।

 ये भी पढ़ें – Good news : सैनिटरी पैड की जगह महिलाओं फ्री बंटेगा मेंस्ट्रुअल कप

दिसंबर के अंत में विभिन्न देशों में कोरोना के नये स्वरूप के मामले पाये जाने के बाद सऊदी ने दो सप्ताह के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने के साथ-साथ समुद्री और जमीनी सीमाओं को बंद कर दिया था। खाड़ी देश में कोरोना वायरस से अब तक 3,63,582 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 3,55,208 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6,282 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में संक्रमण की दैनिक वृद्धि 100 से कम हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button