पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने कश्मीर को लेकर दिए बड़े बयान, कहा सबसे बड़ा खतरा जमात !

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने कश्मीर को लेकर बड़े बयान दिए हैं | सत्यपाल मलिक ने अपने कश्मीर के सफर को बेहद अच्छा बताया है | उन्होंने कहा कि मैंने कश्मीर पर कई किताबें पढ़ीं, दिल्ली में बैठे लोगों को सुना, लेकिन जैसा कश्मीर मैंने पाया वो अलग है | कश्मीरियों की तारीफ करते हुए सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि घाटी के लिए सबसे बड़ा खतरा जमात है |

बतौर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल कार्यकाल खत्म होने के बाद सत्यपाल मलिक ने आजतक से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि कश्मीर के लिए सबसे बड़ा खतरा जमात है, जो वहाबी सीख देती है | उन्होंने बताया कि यह एक खतरनाक संस्था है, जिससे प्रभावित लोग कश्मीर में हर तरफ फैले हुए हैं | सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘जमात के 20 प्रतिशत लोग सचिवालय में टीचर्स हैं | यहां तक कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी भी इसी जमात की विचारधारा वाली पार्टी है |’

सत्यपाल मलिक के इस दावे पर जब सवाल किया गया कि पीडीपी के बार में ऐसी जानकारी होने के बावजूद उसके साथ बीजेपी ने सरकार क्यों बनाई? इस सवाल पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि उसे हम भुगत रहे हैं |

सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर का युवा पढ़ना और आगे बढ़ना चाहता है | बस कुछ लोग हैं जिन्होंने स्थिति खराब की है | उन्होंने बताया कि कश्मीर के युवा बहुत प्रतिभाशाली हैं और लोग बहुत अच्छे हैं और उनकी नाराजगी वहां के नेताओं से है |

Related Articles

Back to top button