सारण पुलिस ने 32 नकलचियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा है – सारण एसपी

बीते रविवार के दिन सारण जिला में संपन्न हुए उत्पाद विभाग के सिपाही पद लिखित परीक्षा में सारण पुलिस ने 32 नकलचियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा है। पकड़े गए लोग ब्लू टूथ डिवाइस और वायरलेस डिवाइस से नकल कर रहे थे। अब पुलिस पकड़े गए नकलचियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी देते हुए एसपी सारण गौरव मंगला ने बताया कि परीक्षा केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल नकल करते हुए पकड़ा गया है।


एसपी सारण ने बताया कि छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सर्वाधिक 13,रिविलगंज थाना क्षेत्र से 01, नगर थाना क्षेत्र से 08, गड़खा थाना क्षेत्र से 05 और भगवान बाजार थाना क्षेत्र से 05 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगो को जेल भेजने के साथ ही इनके पीछे कौन लोग हैं उनकी भी खोजबीन की जा रही है। एसपी की माने तो आगे भी कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button