शिवपाल सिंह यादव ने चुनाव आयोग से की बीजेपी की शिकायत!

शिवपाल यादव ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'मेरे द्वारा 2 दिसंबर को भेजे गए पत्र का संदर्भ लेने का कष्ट करें. इस चिट्ठी के माध्यम से मैंने आपका ध्यान मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव

प्रसपा नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) में पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शिवपाल ने 2 दिसंबर को भी चिट्ठी लिखी थी और चुनाव आयोग को उस चिट्ठी की याद दिलाते हुए कहा है कि प्रशासन जसवंतनगर (Jaswantnagar) के चार ब्लॉक में अपना दमन चक्र निर्दयता और क्रूरता से लगातार चला रहा है.

शिवपाल यादव ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘मेरे द्वारा 2 दिसंबर को भेजे गए पत्र का संदर्भ लेने का कष्ट करें. इस चिट्ठी के माध्यम से मैंने आपका ध्यान मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव 2022 में इटावा के जिलाधिकारी, स्थानीय प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पक्षपातपूर्ण भूमिका की ओर आकर्षित कराया था. जिला प्रशासन इटावा द्वारा जसवंत नगर विधानसभा के आम जनमानस और जनिप्रतिनिधियों को बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए धमकाया जा रहा है. प्रशासन सपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया में उदासीन होने और मत न देने के लिए बाध्य कर रहा है. जसवंतनगर के ब्लॉक सैफई, जसवंतनगर, बसेहर और ताखा में प्रशासन अपना दमन चक्र निर्दयता और क्रूरता के साथ लगातार चला रहा है.’

शिवपाल ने अपनी पिछली चिट्ठी में लिखा था कि जसवंतनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख, ब्लॉक प्रमुख पति, इटावा के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य पति समेत कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं पर बीजेपी के समर्थन में काम करने का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं, शिवपाल ने रविवार की अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘यह बेहद दुख की बात है कि मेरे तमाम पत्र व्यवहार और सूचना देने के बावजूद जसवंतनगर में पुलिसिया उत्पीड़न जारी है. कल देर शाम से यह उत्पीड़न और ज्यादा बढ़ गया है. लगातार इन सभी के घर पर और इनके प्रतिष्ठानों पर पुलिस की दबिश के साथ इनके परिवार जनों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. आपसे अनुरोध है कि इन घटनाओं का संदर्भ लेते हुए समस्याओं का समाधान करें.’

Related Articles

Back to top button