हाउस अरेस्ट हुए सपा के कई बड़े नेता, इन 16 मांगों को लेकर है धरना प्रदर्शन

पंचायत चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी आज 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेंगी, आपको बता दें कि पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़े पैमाने पर जीत मिली मगर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली वही समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के ऊपर धांधली का आरोप लगाया और समाजवादी पार्टी का यह कहना था कि बीजेपी ने छल बल से सपा के सदस्यों को तोड़ दिया या पर्चा दाखिल करने नहीं दिया, जिसकी वजह से समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख नहीं जीत पाई

 

फिलहाल पंचायत की चुनाव खत्म हो चुके हैं, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा जिला पंचायत सदस्य और बीटीसी सदस्य समाजवादी पार्टी के पास है, मगर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों की संख्या बीजेपी की अधिक है, अब यह पूरा मामला इस बात पर अटका हुआ है कि बाहुबल के साथ-साथ ताकतवर, क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण बनाकर उत्तर प्रदेश में 22 के विधानसभा चुनाव में किसकी जीत होगी और सरकार बनेगी।

 

वहीं दूसरी तरफ आज समाजवादी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी 16 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रही है और यह धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के हर एक जनपद और तहसील में होगा, मगर उसके पहले समाजवादी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का हाउस अरेस्ट की खबर सामने आ रही है फिलहाल आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी का 16 वह कौन सी मांगे हैं जिसको लेकर आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है

 

 

*मांगे*

1. किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) की गारंटी दी जाए।

2. प्रदेश में किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान 15 हजार करोड़ रूपये तत्काल दिये जाए।

3. किसानों के ऊपर जो काला कृषि कानून थोपा जा रहा है उसे तत्काल वापस लिया जाए।

4. बढ़ती मंहगाई (डीजल-पेट्रोल, रसोईं गैस, खाद, बीज, कीट नाशक दवाएं, कृषि यंत्र इत्यादि) पर रोक लगाई जाए।

5. बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिया जाए।

6. उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए।

7. महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाई जाए।

8. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां सांसद जी और उनके परिवार व पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बन्द हो तथा उनके ऊपर फर्जी मुकदमें दर्ज करना तत्काल बंद किया जाए।

9. उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे संगठित अपराध को अविलम्ब बंद किया जाए।

10. उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया किया जाए।

11. बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए।

12. कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।

13. जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली एवं हिंसा की जांच कराई जाए। जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाए और पुनः मतदान कराया जाए।

14. पत्रकारों के ऊपर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक लगाई जाए।

15. दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बन्द हों।

16. पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिशत आरक्षण में कटौती बन्द हो।

Related Articles

Back to top button