बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जनवरी में हुए चाकू हमले की खबर ने हर किसी को चौंका दिया था। अब, इस हमले के 6 महीने बाद एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। रोनित रॉय, जो सैफ और उनकी फैमिली को प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस देते हैं, ने खुलासा किया है कि सैफ की हॉस्पिटल से वापसी के दौरान करीना कपूर की कार पर भी हमला हुआ था। यह घटना अब चर्चा का विषय बनी हुई है, और इसकी गंभीरता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

सैफ अली खान पर हुआ था चाकू से हमला

यह हमला 16 जनवरी की रात को हुआ जब एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुस आया। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे से होकर अंदर आया। घर में मौजूद हाउस हेल्प की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने तुरंत शोर मचाया। सैफ हमलावर से भिड़ गए, लेकिन हमलावर ने उन पर चाकू से कई वार कर दिए। उनमें से दो वार उनकी रीढ़ की हड्डी के बेहद करीब लगे थे। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान सैफ के शरीर से करीब 2.5 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला था।

करीना कपूर की कार पर हुआ हल्का हमला

सैफ अली खान के हमले के बाद जैसे ही उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिली, उसी दौरान उनकी पत्नी करीना कपूर भी हॉस्पिटल से घर लौट रही थीं। इसी बीच उनकी कार पर हल्का हमला हुआ। एक्टर रोनित रॉय, जो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं, ने इस बात का खुलासा हाल ही में Hindi Rush को दिए इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि मीडिया और लोगों की भीड़ के कारण स्थिति काफी अस्थिर थी। इसी दौरान किसी ने करीना की कार को टक्कर मारी जिससे वह बुरी तरह घबरा गईं।

रोनित रॉय ने खुद पहुंचकर संभाली स्थिति

करीना कपूर इस घटना के बाद इतनी घबरा गईं कि उन्होंने तुरंत रोनित रॉय से मदद मांगी। रोनित ने बताया, “करीना ने मुझसे कहा कि मैं खुद सैफ को हॉस्पिटल से घर लेकर आऊं। मैं गया और जब हम वापस लौटे, तब तक सिक्योरिटी पूरी तरह तैनात हो चुकी थी। पुलिस भी मौजूद थी और माहौल नियंत्रण में आ गया था।”

प्राइवेट सिक्योरिटी की बढ़ाई गई व्यवस्था

इस खौफनाक घटना के बाद सैफ अली खान और उनके परिवार ने रोनित रॉय की सिक्योरिटी सर्विसेज हायर कर ली हैं। रोनित के अनुसार, अब घर के आसपास कड़ी सुरक्षा है और पुलिस भी अलर्ट मोड में है। अच्छी बात यह है कि अब सैफ की तबीयत में सुधार है और परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button