रूस में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 1000 से अधिक लोगों की मौत

मास्को/वाशिंगटन: रूस में पहली बार कोविड-19 से एक दिन में मरने वालों की संख्या 1000 के आंकड़े को पार कर गई। देश में संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने शनिवार को बताया कि 1002 लोगों की मौत हुई, 33,208 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है। सरकार ने इस सप्ताह बताया था कि देश की 14.6 करोड़ आबादी में से करीब 29 प्रतिशत आबादी (लगभग 4.3 करोड़) का टीकाकरण पूरा हो चुका है। वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 15239 नए मामले व 570 मौतें दर्ज की गईं।

अमरीका में जॉनसन एंड जॉनसन टीके के लिए बूस्टर खुराक की सिफारिश 
अमरीका के स्वास्थ्य सलाहकारों ने जॉनसन एंड जॉनसन (जे.एंड जे.) के कोविड-19 रोधी टीके के लिए बूस्टर खुराक की सिफारिश की। सलाहकारों ने इस बात पर चिंता जताई कि जिन लोगों को टीके की एक खुराक दी गई है, वे उन लोगों के मुकाबले कम सुरक्षित हैं जिन्हें अन्य कंपनी के टीकों की दो खुराकें दी गई हैं। एफ.डी.ए. की सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से मतदान किया कि एक खुराक के कम से कम 2 माह बाद बूस्टर खुराक दी जानी चाहिए। वहीं अमरीका में बच्चों में कोरोना के मामलों की संख्या 60 लाख के पार हो गई है। 

Related Articles

Back to top button