जिन्ना की तस्वीर को लेकर फिर बवाल, BJP कार्यकर्ताओं ने PM नरेंद्र मोदी को खून से लिखा पत्र

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर फिर सियासत शुरू हो गई है. जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो वे तस्वीर को हटा देंगे. एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर समय-समय पर बवाल उठता रहा है. अलीगढ़ के सांसद सतीश कुमार गौतम भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि एएमयू के यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर हटाई जाए.

सांसद के इस बयान पर एएमयू के तमाम छात्र विरोध में आ गए थे. देश में भी कई स्थानों पर सांसद का विरोध हुआ था. उधर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश लोधी ने भी जिन्ना की तस्वीर को हटाए जाने को लेकर मोर्चा खोला था. उस समय भी इस मामले ने तूल पकड़ा था. गुरुवार को एक बार फिर भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी शिवांग तिवारी ने जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखा पत्र भेजा है.

पीएम को खून से लिखा पत्र

 

उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा है, ‘पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर एएमयू में लगी हुई है. आपसे करबद्ध निवेदन है कि भारत माता के टुकड़े करने वाले जिन्ना की तस्वीर को वहां से शीघ्र हटवाया जाए. आप भारत मां के सच्चे सपूत हैं. अलीगढ़ का युवा वर्ग आपको बड़ी उम्मीद के साथ यह पत्र लिख रहा है. इससे युवाओं के अंदर उत्साह आएगा और वह आपके प्रति कृतज्ञ होंगे.’ शिवांग तिवारी ने कहा कि हम सभी साथियों ने खून से लिखा पत्र भेजा है,

Related Articles

Back to top button