सात दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) अपने सात दिवसीय दौरे पर मंगलवार सुबह संपर्क क्रांति ट्रेन से चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचे. संघ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने उनका रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वे दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्यधाम मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिला सतना के लिए रवाना हो गए. वे दीनदयाल शोध संस्थान में संचालित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इसके साथ ही वहीं पर जगदगुरू रामभद्राचार्य जी तुलसी पीठाधीश्वर आश्रम से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह 13 जुलाई तक पंडित दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्यधाम में ही रहेंगे. 8 जुलाई से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की होने वाली पांच दिवसीय विश्व स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि 8 जुलाई को संघ के क्षेत्रीय प्रचारक चित्रकूट पहुंचेंगे और वह 9 जुलाई व 10 जुलाई को होने वाली क्षेत्रीय प्रचारक की बैठक में मोहन भागवत भाग लेंगे. इसके बाद 10 और 11 जुलाई को प्रांतीय प्रचारकों के साथ मोहन भागवत वर्चुअली बैठक लेंगे. इसके बाद 13 जुलाई को शाम 5:00 बजे दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम से सतना रेलवे स्टेशन के लिए सड़क मार्ग द्वारा रवाना हो जाएंगे. फिलहाल आरएसएस सरसंघसंचालक मोहन भागवत को लेकर यूपी-एमपी के प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं. आरएसएस की होने वाली पांच दिवसीय इस बैठक में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की नब्ज टटोली जाएगी. इसके साथ ही सरकार के कामकाज का भी आंकलन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button