6 छक्के मारना चाहते थे रोहित शर्मा लेकिन इस वजह से चूक गए…

भारत ने बांग्लादेश को दुसरे T20 मुकाबले में धुल छटा दी | पहला मैच हारने के बाद रोहित शर्मा की नज़र दुसरे मुकाबले की और थी जिसमे रोहित शर्मा ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया | दूसरे टी20 मैच में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से बांग्लादेश को चारों खाने चित करने वाले रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक पारी के बावजूद दुखी हैं | रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को इंटरव्यू देते हुए ये बात कही | रोहित शर्मा ने कहा, ‘टीम के लिए अच्छी शुरुआत जरूरी थी | एक बल्लेबाज को लंबी पारी खेलनी जरूरी थी | हमने देखा है कि एक बल्लेबाज लंबे समय तक खेलता है तो वो मैच जिता देता है | थोड़ा दुखी हूं क्योंकि खराब टाइम पर मैं आउट हो गया| हालांकि फिर भी प्रदर्शन अच्छा रहा, टीम जीती इसलिए मैं खुश हूं |’

रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को आगे बताया, ‘टीम थोड़ा दबाव में थी, पहला मैच हार चुके थे, दूसरा मैच जीतना जरूरी था | राजकोट में हार जाते तो बांग्लादेश सीरीज जीत जाता लेकिन हमारे लिए जरूरी था कि हम रणनीति के मुताबिक खेलें और यही हमने किया | वैसे और भी चीजें हम अच्छी कर सकते थे |’

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मोसाद्देक हुसैन के ओवर में लगातार तीन छक्के मारे थे | रोहित शर्मा ने बताया कि वो इस ओवर में 6 छक्के मारना चाहते थे | रोहित शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए तो उनके दिमाग में 6 छक्के मारने का खयाल आया था लेकिन जब चौथी गेंद छूटी तो उन्होंने अगली दो गेंदों पर सिंगल लेने की रणनीति बनाई | बता दें की इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 85 रनों की आतिशी पारी खेली |

Related Articles

Back to top button