रेवाड़ी : कृषि कानून के विरोध में सडक़ पर उतरी इनेलो, पीएम, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

रेवाड़ी। केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए 3 कृषि अध्यादेश व पिपली में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को इंडियन नेशनल लोकदल सडक़ों पर उतर आया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया तथा एसडीएम को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इनेलो के कार्यकर्ता मंगलवार को स्थानीय अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए तथा वहां से जुलूस की शक्ल में चलते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर लिए हुए थे तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि सरकार द्वारा काले कानून के रूप में लाए गए 3 कृषि कानून से किसानों को भला होने वाला नहीं है। यह कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। यह कानून किसानों को ठगने वाला है। उन्होंने कहा कि आज किसान अपनी फसल एमएसपी पर नहीं बेच पा रहे हैं, बल्कि वे अपनी उपज को औने-पौने भाव पर बेचने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि सरकार की दादागिरी देखिये कि यदि किसान इन कानून का विरोध करता है तो उन पर लाठियां बरसवाई जाती है। आपीएस की धारा 307 के तहत उन पर मुकदमें दर्ज कराए जाते हैं। इनेलो के जिला प्रधान राजपाल यादव ने कहा कि इस कानून से जमाखोरी बढ़ेगी, स्टाकिस्ट किसानों से सस्ते दामों पर उनकी उपज खरीदेंगे और महंगे दामों पर बेचेंगे, इससे आमजन का भी बजट बिगड़ेगा। इसलिए सरकार को चाहिए कि इस पर पुर्नविचार कर कानून को निरस्त कर आमजन व किसानों को राहत दें।

Related Articles

Back to top button