आठ वाहनों से वसूला गया 169200 रूपये का राजस्व

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में परिवहन विभाग ने वाहनों की जांच के दौरान आवश्वक दस्तावेज नहीं पाए जाने पर 8 वाहनों से 169200 रूपये का राजस्व वसूला है।
जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा ने बताया कि जिले में वाहनों का विशेष चैकिंग अभियान जारी है। कल भोपाल रोड पर 45 यात्री वाहनो की जांच की गई हैं, जिसमें 8 वाहनों में परिवहन नियमों के तहत दस्तावेंज नही पाए जाने पर कार्यवाही की गई है। इन यात्री वाहनों से मौके पर 169200 रूपये का राजस्व वसूला है। एक यात्री बस का फिटनेंस प्रमाण पत्र निरस्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सूचना के आधार पर भारतीय खाद्य निगम के वेयर हाउस में खाद्यान्न परिवहन के लिए खडे ट्रकों के दस्तावेंजो की भी जांच पड़ताल की गई है, जिसमें से 19 ट्रकों पर 992808 मध्यप्रदेश मोटरयान कर बकाया होने के कारण उन्हें भारतीय खाद्य निगम वेयर हाउस परिसर में ही जप्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button