बुंदेलखंड : 10 दिनों से पानी की बूंद को तरस रहे हैं नगरवासी, शिकायतों के बावजूद नहीं निकाला गया हल

बुंदेलखंड में पानी की समस्या को लेकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रूपए से चलाई जा रही परियोजनाएं बेमतलब साबित हो रहीं हैं जिसके चलते एक बूंद पानी के लिए जनता को आज भी कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। शिकायत करने के बावजूद भी न तो प्रशासन द्वारा पेय जल आपूर्ति की समस्या पर कोई हल निकाला जा रहा है और न ही जनता तक आसानी से पानी पहुचता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते जनता के बीच खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

महोबा जनपद के बजरिया पुरवा निवासियों को पानी की एक बूंद के खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 1000 लोगों की आबादी को पानी की बूंद बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। पेय जल समस्या के चलते आम जन जीवन पर इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। 10 दिनों से अधिक समय गुजर जाने के बाउजूद भी शहर के बजरिया पुरवा निवासियों को इस जल समस्या से निजात नही मिल सकी है । पेय जय आपूर्ति को लेकर जनता द्वारा कई बार सरकारी अफसरों से शिकायत की जा चुकी है तों वहीं जल संस्थान द्वारा इस समस्या को सीधे तौर पर नजर अंदाज किया जा रहा है। पेय जल आपूर्ति की समस्या इतनी भयावह हो चुकी है की लाक-डाउन के बीच जनता को अपने घरों से मजबूरी के चलते निकलना पड़ रहा है। जनपद में काबिज अधिकारियों द्वारा पानी की समस्या को गंभीरता से न लिए जाने के चलते शहर के बजरिया पुरवा निवासियों के बीच खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button