भावनगर मंडल पर उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

भावनगर,  पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर रेलवे मंडल पर 72 वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को उत्साह के साथ मनाया गया।


मंडल रेल प्रबंधक प्रतीक गोस्वामी ने रेलवे स्टेडियम-भावनगर परा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा झंडे को सलामी दी। उन्होंने इस अवसर पर प. रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल के संदेश का वाचन किया।


रेल सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस, स्कूल ट्रुप, स्काउट और गाइड के जवानों ने इस अवसर पर परेड की मनोहर झांकी प्रस्तुत की, जिसका निरीक्षण मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया। परेड का नेतृत्व जगदीश प्रसाद जाट ने किया एवं उनका सहयोग विकास दुबे ने किया।

ये भी पढ़े –बड़ी खबर : किसानों ने की बस पलटने की कोशिश, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आपात स्थितियों से निपटने में काम आने वाले हथियारों की प्रस्तुति के साथ उनके बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनिल आर. बारापात्रे के साथ मंडल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।


श्री गोस्वामी ने कार्यक्रम को सफल बानाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। भावनगर मंडल के मंडल चिकित्सालय, कोचिंग डिपो सहित सभी स्टेशनों पर भी राष्ट्र ध्वज फहराया गया।

Related Articles

Back to top button