राहत देने वाली खबर , कोरोना और ब्लैक फंगस से राहत देने वाली दवाइयां बन रही उत्तराखंड में

ब्लैक फंगस यानी म्युकरमाइकोसिस के मामले उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं…. अब तक प्रदेश में 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं…

ब्लैक फंगस के इलाज में सबसे कारगर एंटीफंगल दवा एम्फोटेरेसिन B है… जिसकी पूरे देश में इस वक्त कमी चल रही है

लेकिन उत्तराखंड से अगले कुछ दिनों में इस दवा की कमी पूरी हो सकेगी….. रुद्रपुर में VHB मेडिसाइन्स प्राइवेट लिमिडेट मैं इस दवा का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। वहीं हरिद्वार सिडकुल में स्थित एकम्स फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड मैं भी जल्द ही इस दवा का निर्माण शुरू हो सकता है… हालांकि एकम्स में रेमडेसिवर और DRDO की बनाई गई दवा 2DG की शुरुआत अगले कुछ दिनों में हो जाएगी……

Related Articles

Back to top button