ऑक्सीजन संकट के बीच राहत भरी खबर मेरठ सेना के इंजीनियर ने ऑक्सीजन जनरेटर किया चालू

सहारनपुर ऑक्सीजन संकट के बीच राहत भरी खबर है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन जेनरेटर को सेना के इंजीनियरों ने चालू कर दिया है। इससे अब आक्सीजन की पूर्ति में काफी हद तक राहत मिलेगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन को लेकर कभी किल्लत तो नहीं रही। जब भी मरीजों की सांस अटकी तब कमिश्नर एवी राजमौलि और डीएम अखिलेश सिंह ने अपने अथक प्रयास से रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, झबरेड़ा आदि स्थानों से ऑक्सीजन मंगाकर मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराए। इसी बीच जिला प्रशासन ने मेडिकल कालेज में बंद पड़े आक्सीजन जेनरेटर को शुरू कराने के लिए मेरठ से सेना के इंजीनियरों का सहयोग मांगा। दो दिन पहले सेना के इंजीनियरों की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची। टीम ने 48 घंटों के भीतर बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर दिया।

एडीएम विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि ऑक्सीजन में कंस्ट्रक्टर है जोकि वातावरण को लेकर ओर बाकी गैसों को निकालकर हमारे पैनल में ऑक्सीजन को सप्लाई करता है, यह मशीन दो पाटों में बना हुआ है, एक पाठ हमारा 50 सिलेंडर बराबर 24 घंटे में ऑक्सीजन जो कैपेसिटी है 7000 घन लीटर आता है, ऑक्सीजन एक सिलेंडर में एक पाठ मशीन का 24 घंटे में 50 सिलेंडर के बराबर ऑक्सीजन जनरेट कर रहा है, जो कि वह चालू हो गया है,दूसरा पार्ट जिसकी 50 सिलेंडर की क्षमता है, दूसरे पाठ को दो-तीन दिन में आर्मी के मैकेनिकल द्वार ठीक कर देंगे, अब हम इसको भी चालू कर देंगे, अभी जो हमारा ऑक्सीजन प्लांट चालू हुआ है, इसमें 50 सिलेंडर की क्षमता में वृद्धि हुई है,जिसका हम लोग प्रयोग कर रहे हैं, पैनल के माध्यम से ऑक्सीजन को मरीजों तक सप्लाई किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button