कोरोना से राहत; 24 घंटे में 94 हजार के करीब केस, 11.67 लाख एक्टिव केस

COVID-19 in India: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona Second Wave) की रफ्तार अब सुस्‍त पड़ती दिखाई पड़ रही है. देश के सभी राज्‍यों में अब कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है. के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94 हजार 52 मामले सामने आए, जबकि 6148 मरीजों को मौत हुई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 91 लाख 83 हजार 121 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 11 लाख 67 हजार 952 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 76 लाख 55 हजार 493 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 59 हजार 676 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 10,989 नए मामले आए तथा 261 मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में 16,379 मरीज ठीक भी हुए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,63,880 और मृतक संख्या 1,01,833 हो गई है. महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से संक्रमण के नए मामलों की संख्या 10 हजार के आसपास रह रही है. इससे पहले नौ मार्च को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9927 नए मामले सामने आए थे.

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 5384 नए मामले आए सामने

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 5384 और मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 14,42,830 हो गए हैं, जबकि संक्रमण के कारण 95 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 16,555 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक उत्तर 24 परगना जिले में सबसे ज्यादा 20 मौतें हुई हैं, जिसके बाद कोलकाता में 17 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. 95 में से 53 मौतें पहले से ही किसी अन्य बीमारी की वजह से हुई हैं. 10,512 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14,11,573 पहुंच गई है. राज्य में 14,702 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

गुजरात में कोरोना से 10 और मरीजों की हुई मौत

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 644 और मरीजों की पुष्टि हुई तथा 10 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद राज्य में कुल मामले 8,18,351 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 9,965 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 1675 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 7,94,703 हो गई है.

 

 

Related Articles

Back to top button