रिलायंस के शेयर 7 फीसदी लुढ़के, शेयर का वैल्‍यू 1917 रुपये

नई दिल्‍ली। देश की सबसे मूल्‍यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी का मुनाफा दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्‍बर) में 15 फीसदी घट गया है। इसकी वजह से उसके शेयरों में ये गिरावट आई है। बीएसई पर सोमवार को कंपनी का शेयर 6.78 फीसदी गिरावट के साथ 1915.00 रुपये पर आ गया है। वहीं, एनएसई पर ये 6.65 फीसदी गिरावट के साथ 1917.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

इस गिरावट से आरआईएल का बाजार पूंजीकरण लगभग 68093.52 करोड़ रुपये घटकर 13,21,302.15 करोड़ रुपये रह गया है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी कम रहा। कंपनी के तेल एवं केमिकल्स कारोबार में सुस्ती रही। वहीं, टेलिकॉम व कंज्यूमर फेसिंग कारोबार में उसका प्रदर्शन शानदार रहा।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि जुलाई-सितम्‍बर में उसका नेट प्रॉफिट 9,567 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 11,262 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के टेलिकॉम बिजनेस ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया और 73 लाख सब्सक्राइबर जोड़े। इस दौरान कंपनी का प्रति व्यक्ति राजस्व बढ़कर 145 रुपये हो गया।

Related Articles

Back to top button