जिसने शादी से एक दिन पहले दूल्हे को मारा, उसी ने छीनी कांस्टेबल की पिस्टल.. फिर पुलिस ने किया ये हाल !

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शादी से एक दिन पहले दूल्हे निहाल की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अब इस हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सद्दाम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में पूछताछ के दौरान सद्दाम ने हेड कांस्टेबल की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे गोली मार दी। आरोपी के पैर में गोली लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है।
दूल्हा निहाल की हत्या का पूरा मामला
रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गूजर टोला निवासी निहाल (25) का विवाह भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव निवासी गुलफशां से 15 जून को तय था। 14 जून की दोपहर शादी की तैयारियों के बीच निहाल के पास एक युवक का फोन आया जिसने खुद को उसका चचेरा साला बताया और नए कपड़े लेने के बहाने बाहर बुला लिया। इसके बाद दो बाइक सवार उसे अपने साथ ले गए और फिर उसका कोई पता नहीं चला।
रतनपुरा के जंगल में मिला शव
निहाल के भाई नायब शाह द्वारा गुमशुदगी की सूचना देने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। पूछताछ के आधार पर अजीमनगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा शुमाली गांव के जंगल में एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान निहाल के रूप में की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हत्या में शामिल होने वाली दुल्हन और उसके प्रेमी पर आरोप
परिजनों ने होने वाली दुल्हन गुलफशां, उसके प्रेमी सद्दाम और उसके दो अन्य साथियों फरमान व अनीस पर अपहरण और हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। इस संबंध में गंज थाने में गुलफशां, सद्दाम, फरमान और अनीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस हिरासत से भागा आरोपी, फिर हुआ एनकाउंटर
सद्दाम को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। सोमवार रात पुलिस उसे निहाल का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद करने के लिए मौके पर ले गई। तभी सद्दाम ने मौके का फायदा उठाकर हेड कांस्टेबल की पिस्टल छीन ली और भागने लगा। जब पुलिस ने पीछा किया तो सद्दाम ने गोली चला दी। पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
इलाज जारी, पुलिस ने बढ़ाई जांच की रफ्तार
सद्दाम को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने एक अन्य आरोपी फरमान को पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। इस घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
केस की कानूनी स्थिति और जांच की दिशा
गंज थाना प्रभारी और सीओ सिटी जितेंद्र सिंह के अनुसार, तहरीर के आधार पर हत्या, अपहरण, षड्यंत्र और अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि गुलफशां और सद्दाम के बीच प्रेम संबंध थे, और इसी कारण उन्होंने निहाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
समाज और पुलिस प्रशासन को झकझोर देने वाली घटना
शादी के एक दिन पहले दूल्हे की हत्या और फिर आरोपी का पुलिस से भागने की कोशिश, यह घटना कानून व्यवस्था की सख्ती और समाजिक गिरावट दोनों पर सवाल खड़े करती है। रामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी को पकड़ कर सराहनीय काम किया है, लेकिन इस पूरे प्रकरण में बाकी आरोपियों को जल्द पकड़ना अब सबसे बड़ी चुनौती है।