दुल्हन को आया चक्कर, दोस्तों की राय से दूल्हा ले आया ‘प्रेग्नेंसी किट’, फिर जो बवाल मचा.. देखकर हो जाएंगे हैरान..

शादी बड़े धूमधाम से हुई थी। बारात खुशी-खुशी घर लौटी, लेकिन उसी वक्त दुल्हन को चक्कर आने लगे। यह देखकर दूल्हा घबरा गया। उसने अपने दोस्तों को बताया, और वहीं से शुरू हुई इस हंगामे की असली पटकथा। दोस्तों ने बिना कुछ सोचे-समझे दूल्हे के दिमाग में शक भर दिया कि दुल्हन पहले से ही गर्भवती हो सकती है।
सुहागरात पर दूल्हा लाया ‘प्रेग्नेंसी टेस्ट किट’
दोस्तों की सलाह पर चलते हुए दूल्हे ने अपनी सुहागरात को बेहद अजीब मोड़ दे दिया। उसने फूल या मिठाई की जगह प्रेग्नेंसी टेस्ट किट लेकर दुल्हन के सामने पेश कर दी। यह देखकर दुल्हन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मामला सिर्फ कमरे तक नहीं रुका – दुल्हन ने तुरंत अपने परिवार को बुला लिया।
दोनों परिवारों के बीच जमकर हुआ विवाद
जैसे ही दुल्हन के घरवाले पहुंचे, पूरा घर युद्धभूमि में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस और हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख गांव की पंचायत को बीच में आना पड़ा। पंचायत के सामने दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी। घंटों चली चर्चा के बाद पंचायत ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
दूल्हे ने मानी अपनी गलती, जताया पछतावा
पंचायत के सामने दूल्हे ने माना कि उसने यह कदम महज शक और गलतफहमी में उठाया था। उसका कहना था कि उसने दुल्हन की तबीयत बिगड़ती देख, दोस्तों के कहने पर ऐसा किया, पर अब उसे पछतावा है। पंचायत ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सुलह करवाई।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर पहुंचा, यूजर्स ने चुटकी लेना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा – “भाई को तो गिफ्ट की जगह फील्डिंग ही बदलनी थी!”, तो किसी ने कहा – “ऐसा पति तो सीधे क्राइम पेट्रोल भेज देना चाहिए!”।
यह घटना बताती है कि कैसे शक की एक चिंगारी रिश्तों की नींव हिला सकती है। शादी जैसे पवित्र बंधन में विश्वास सबसे जरूरी होता है। इस घटना से हमें यह भी सीख मिलती है कि अफवाहों और दोस्तों की गलत सलाहों पर बिना सोचे-समझे कदम नहीं उठाना चाहिए।