रामगढ़ : 300 एकड़ जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, सचिव ने डीसी को कार्रवाई करने का दिया आदेश

रामगढ़ । जिले के भुरकुंडा क्षेत्र में भू माफियाओं के द्वारा लगभग 300 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे पर आंदोलन किया तो सरकार की भी नींद खुली। राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव अंजनी कुमार मिश्रा ने रामगढ़ डीसी को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। सोमवार को संयुक्त सचिव का यह पत्र मीडिया में सामने आया।
पत्र के अनुसार जिला पार्षद दर्शन गंजू और भुरकुंडा के ग्रामीणों के द्वारा इस मुद्दे को उजागर किया गया था। दर्शन गंजू ने राज्य सरकार को इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए पत्र लिखा था। उस पत्र के आलोक में डीसी संदीप सिंह को आदेश जारी किया गया है, कि भुरकुंडा पटेल नगर क्षेत्र में 291 एकड़ जमीन प्रभु माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। यहां सैकड़ों लोगों को अवैध तरीके से मकान बनाने व झुग्गी झोपड़ी तैयार करने में भू माफियाओं ने सहयोग किया है। पत्र के अनुसार राजस्व ग्राम मौजा मतकमा के थाना संख्या 46, खाता नंबर 27, प्लॉट नंबर 01 एवं 02, राजस्व ग्राम लादी के थाना संख्या 52, प्लॉट नंबर 44, खाता संख्या 1 एवं पांच में 60 एकड़ जमीन का अतिक्रमण हुआ है। मतकमा मौजा के थाना संख्या 46, खाता 27 के प्लॉट 01 में 53 एकड़ जमीन और प्लॉट संख्या 02 में 58 एकड़ जमीन यानी कुल 111 एकड़ जमीन भी पूरी तरीके से अधिक्रमित है। राजस्व ग्राम लादी के थाना संख्या 52, खाता संख्या 44 के प्लॉट 01 में 60 एकड़ और खाता संख्या 5 में 60 एकड़ यानी कुल 120 एकड़ जमीन को भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। इन सभी जमीनों को तत्काल अतिक्रमण से मुक्त करा कर, पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तत्काल सरकार और जिला पार्षद दर्शन गंजू को उपलब्ध कराने का आदेश सचिव ने डीसी को दिया है।

Related Articles

Back to top button