और भी बड़ा बनेगा राम मंदिर..

आपको बता दें कि राम मंदिर बनने की तैयारी पूरी तरीके से शुरू हो गई है अब राम मंदिर का ढांचा और भी बड़ा बनाने पर काम चल रहा है राम मंदिर की ढांचे में क्या बदलाव होगा और राम मंदिर का ढांचा किस तरीके से बनेगा इसकी रूपरेखा के बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया है कि

 

राम जन्मभूमि मन्दिर और उसके निर्माण कार्य की अधिक से अधिक जानकारी आपके सामने रखूंगा

राम जन्मभूमि मन्दिर की आज की स्थिति के बारे में बताऊंगा आपको

राम जन्मभूमि मन्दिर इस देश के गौरवः औऱ अस्मिता का मंदिर है

हिंदुस्तान अपने सन्तान को गुलामी नही याद दिलाना चाहता

1949 से ये प्रक्रिया शुरू हुई थी जो लड़े है हमने

स्थानीय समाज ने इसको लड़ा, विहिप ने कई सन्तों को इससे जोड़ा

जो गुलामी याद दिलाता था वो कलंक शांत हुआ

PM ने वहां 5 को आकर मन्दिर के निर्माण को गति प्रदान की, जिसकी खुशी की अनुभूति सभी को है

पहले हमने इसे बहुत छोटा सोचा था पर जब SC ने 70 एकड़ जमीन दे दी तो तो हमने आकर बढ़ाई

मन्दिर की लम्बाई 360 फ़ीट, चौड़ाई 235 फिट होगी

मन्दिर 3 मंजिला होगा

20 फुट का एक मंजिल होगा

16.50 फुट फर्स्ट प्लिंथ की लंबाई है

161 फीट भूतल से शिखर तक ऊंचाई है

4 लाख क्यूबिक फिट पत्थर लगेगा मन्दिर में

75 हजार क्यूबिक फिट पत्थर की कार्विंग हमने कर ली है अब तक

मन्दिर का काम L&T कर रही है

टाटा की भी मदद ली गई है

IiT (delhi, मुम्बई, चेन्नई) और कई जगहों के वैज्ञानिकों की टेक्निकल टीम है वो फाउंडेशन पर स्टडी कर रही है

जहां मन्दिर बनना है वहा सरयू का किनारा है

गर्भ गृह के पश्चिम में नदी का प्रवाह है

ISRO ने हमें मानचित्र दिया, जिसमे ये पता चलता है कि पहले यहां मन्दिर था। पहले भी यहां सरयू थी, आगे भी धारा बदल सकती है

60 मीटर तक लूस सैंड है मन्दिर के नीचे

मजबूत आयु वाली नींव चाहिए हमें , जिसपर हम अध्यन कर रहे हैं।

दिसम्बर के आखिरी तक इसकी अच्छी सूचना मिल सकती है

ये मन्दिर जनता के सहयोग से बनेगा

हम दान नहीं मांग रहे, अपने इच्छा से वॉलिंटियर कंट्रीब्यूट कर सकते हैं

भगवान को मांगने की जरूरत नही है

हम 55 से 60 करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे, यानी 12 करोड़ परिवारों तक जाएंगे और उनसे कंट्रीब्यूट करने को कहेंगे

हमने 10 ,100, 1000 रुपये के कूपन छपवाएं हैं, रसीद बुक भी छापी है

3 से 4 लाख कार्यकर्ता ये काम करेंगे, जिसमे लगभग 1 लाख टोली बनेंगी

हम भरोसे के लोगों के साथ ये करेंगे, कोई भी पैसा कार्यकर्ता 48 घण्टा से ज्यादा अपने पास नहीं रखेगा।

प्रत्येक जिले में इंडिपेंडेंट ऑडिट होगा,

हर कूपन पर मन्दिर का चित्र बना है, हर घर मे मन्दिर का कूपन जाना चाहिए

हम कानून में विश्वास रखते हैं औऱ विदेशों से पैसे लेने में हम कानून का पालन करते हैं

मुख्यमंत्री योगी ने 11 लाख रुपये अपने खाते से दिए,

हम मकरसंक्रांति से देश के सभी लोगों के पास जायँगे पर हम उनसे उनका इंडिविजुअल कॉन्ट्रिब्यूशन लेंगे

भारत सरकार ने हमें 1 रुपये दिए हैं जिसे हमने फ्रेम करा कर रख दिया है।

Related Articles

Back to top button