राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा को हुआ कोरोना, राज्य में बढ़े मामले

राजस्थान में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने एक बार फिर राजस्थान के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। केवल आंकड़े ही नहीं बल्कि राजस्थान में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा दिन ब दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। बात करें यदि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की तो राजस्थान में 293 में पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा राजस्थान में कोरोना से 3 मौत हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद राजस्थान में अभी तक कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। और इसके अलावा न ही कोई सैंपलिंग बढ़ाने पर काम किया गया है। जबकि देश के कुछ अन्य राज्यों में गाइड लाइन जारी कर दी गई है।

वहीं प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने भी अपने कोविड संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होने सोशल मीडिया में ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो जो भी उनके संपर्क में आए हो वो भी अलर्ट रहे।हालांकि राजस्थान में बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों को लेकर अभी तक सरकार ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है लेकिन इसके अलावा चिकित्सा विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों ने सभी सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि कोरोना टेस्टिंग सैंपलिंग बढ़ाई जाए। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संक्रमित लोगों का पता चल सके और उन्हें इलाज मुहैया कराया जा सके।

Related Articles

Back to top button