राजस्थान: देर रात बदल दिए डूंगरपुर के कलक्टर-एसपी, कई अफसर इधर से उधर

जयपुर। डूंगरपुर समेत दक्षिणी जिलों में पिछले दिनों फैले उपद्रव और हिंसा को रोकने में नाकाम रहने पर गहलोत सरकार ने सोमवार देर रात डूंगरपुर के कलक्टर और पुलिस अधीक्षक बदल दिए। उनके साथ नौकरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए सरकार ने 11 आईएएस और पांच आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया।

कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी की ओर से जारी किए गए दो अलग-अलग तबादला आदेशों में डूंगरपुर के जिला कलेक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक जय यादव और संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले को हटाकर उनकी जगह दूसरे अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है। इन अफसरों के स्थान पर कालूराम रावत को डूंगरपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। सुरेश ओला को नया जिला कलेक्टर और पी. रमेश को संभागीय आयुक्त पद का जिम्मा दिया गया है।

देर रात जारी हुई आईएएस-आईपीएस अफसरों की तबादला सूची में कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव रोली सिंह को प्रमुख आवासीय आयुक्त नई दिल्ली के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ आईपीएस राजीव दासोत को नया जेल डीजीपी और बीएल सोनी को एसीबी का नया महानिदेशक बनाया गया है। राज्य सरकार ने जिन 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं, उनमें अपर्णा अरोड़ा को प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा, रोली सिंह को प्रमुख आवासीय आयुक्त नई दिल्ली, हेमंत कुमार गेरा को प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग, विकास सीताराम भाले को आयुक्त पर्यटन विभाग एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम, मंजू राजपाल को शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग, सिद्धार्थ महाजन को शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग, पी रमेश को संभागीय आयुक्त उदयपुर, रोहित गुप्ता को भू प्रबंधन आयुक्त एवं पदेन निदेशक बंदोबस्त, विश्व मोहन शर्मा को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन, कानाराम को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस और सुरेश कुमार ओला को जिला कलक्टर डूंगरपुर बनाया गया हैं।

आईएएस अफसरों के साथ ही जिन 5 आईपीएस अफसरों के तबादले सरकार ने किए हैं, उनमें राजीव कुमार दासोत को नया डीजी जेल बनाया गया है। बीएल सोनी नए डीजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो होंगे। उत्कल रंजन साहू डीजी गृह रक्षा होंगे। कालूराम रावत को डूंगरपुर का नया एसपी बनाया गया है। डूंगपुर एसपी पद से हटाए गए जय यादव को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर के पद पर लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button