जेल से छूटने के बाद पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ पहली बार दिखे राज कुंद्रा, वायरल हुई वीडियो

जेल से बाहर आने के बाद पहली बार शिल्पा शेट्टी के साथ दिखे राज कुंद्रा

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी के बाद काफी चर्चा में रहें. राज कुंद्रा बीते साल जुलाई में एक पोर्न वीडियो केस में मुख्य साजिश कर्ता के तौर पर अरेस्ट किया गया था. 2 महीने जेल में बीताने के बाद आखिरकार जमानत पर वह घर आ चुके हैं. राज कुंद्रा पिछले साल सितंबर को जेल से बाहर आए थे. जेल से बाहर आने के बाद पहली बार राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ दिखाई दिए हैं.

लंबे टाइम बाद पति के साथ नजर आई शिल्पा शेट्टी

जिसके बाद राज और शिल्पा का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. शिल्पा शेट्टी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में महीनों बाद शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा  के साथ नजर आ रही हैं. दोनों शिर्डी साईं बाबा के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है

इस दौरान शिल्पा शेट्टी जहां सलवार सूट में नजर आ रही हैं, तो वहीं राज कुंद्रा कुर्ता पायजामा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों साईं बाबा के सामने खड़े होकर प्रार्थना करते दिख रहे हैं. बता दें, हाल ही में राज कुंद्रा ने अपने स्टेटमेंट में कहा था- ‘बहुत सोच-विचार करने के बाद मुझे लगा कि तमाम गैर-जिम्मेदाराना बयानों और गलत आर्टिकल्स पर मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझा जा रहा है. मैं कहना चाहता हूं कि मैं अपनी जिंदगी में कभी भी ‘पोर्नोग्राफी’ के प्रोडक्शन या डिस्ट्रीब्यूशन से नहीं जुड़ा. मैं कहना चाहता हूं कि ये मामला कुछ और नहीं बल्कि अभी भी विचाराधीन है, इसलिए मैं अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कह सकता. लेकिन, मैं मुकदमें का सामना करने के लिए तैयार हूं.’

जेल से आने के बाद राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले में दिया था बयान

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा था कि ‘मुझे भारत की न्याय व्यवस्था और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जहां सच्चाई की जीत होगी. लेकिन, दुर्भाग्य से मुझ पर लगे आरोप साबित होने से पहले ही मेरे परिवार और मीडिया ने मुझे दोषी समझ लिया और मेरे मानवीय और संवैधानिक अधिकरों का उल्लंघन करते हुए दर्द दिया गया.’

Related Articles

Back to top button