बड़े कांग्रेस नेता पर जेल में तलवार जैसे हथयारों से हमला, हालत नाजुक.. 500 करोड़ का टेंडर, 300 करोड़ का लेनदेन!

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तांत्रिक ठग केके श्रीवास्तव के करीबी और युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जेल के भीतर ही कुछ बदमाशों ने उन पर हमला किया, जिससे आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

किस केस में जेल में था आशीष शिंदे?

तेलीबांधा थाना पुलिस ने नौ दिन पहले आशीष शिंदे को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्होंने केके श्रीवास्तव की फरारी में मदद की थी। पुलिस के अनुसार, आशीष ने न सिर्फ श्रीवास्तव को पुलिस की नजरों से बचाकर अपनी गाड़ी में छिपाकर घुमाया, बल्कि उसकी गिरफ्तारी से बचाने की साजिश का भी हिस्सा रहा। CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई थी।

कौन है आशीष शिंदे?

आशीष शिंदे रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष हैं और लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। कांग्रेस संगठन में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। पुलिस जांच में सामने आया कि उन्होंने तांत्रिक और ठग केके श्रीवास्तव को फरार रहने के दौरान संरक्षण दिया।

पुलिस को अन्य नामों की भी तलाश

पुलिस को आशंका है कि केके श्रीवास्तव के साथ कई रसूखदार और राजनीतिक चेहरे भी जुड़े हो सकते हैं। यही कारण है कि अब साइबर क्राइम की टीम उसकी डिजिटल गतिविधियों, बैंक खातों और सोशल मीडिया चैट्स की फॉरेंसिक जांच कर रही है।

15 करोड़ की ठगी, फिर फरारी और गिरफ्तारी

केके श्रीवास्तव पर दिल्ली के व्यापारी अशोक रावत से 500 करोड़ की स्मार्ट सिटी परियोजना में काम दिलाने के नाम पर 15 करोड़ की ठगी का आरोप है। जब डील नहीं हुई और पैसे की वापसी मांगी गई, तो श्रीवास्तव ने धमकी दी। बाद में उसने आंशिक रकम लौटाई और चेक दिए, लेकिन धोखाधड़ी की शिकायत के बाद पुलिस ने 20 जून को भोपाल से उसे गिरफ्तार किया।

300 करोड़ के बैंक लेन-देन ने चौंकाया

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि केके श्रीवास्तव के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। ये खाते गरीब तबके के लोगों के नाम पर खुलवाए गए थे, जिनमें ईडब्ल्यूएस आवासधारी भी शामिल हैं। पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है, वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इस पर अपनी जांच शुरू कर दी है।

घायल आशीष की हालत पर निगरानी

आशीष शिंदे पर जेल के अंदर हुए इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर जेल में धारदार हथियार कैसे पहुंचा और हमलावरों को किसने उकसाया? पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, और सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button