रेलवे इन 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में जोड़ रहा है अतिरिक्त कोच, देखे लिस्ट

ई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) में रेक (Coach) संरचना में बदलाव करने का फैसला किया है. इनमें से 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Trains) में यात्रियों की डिमांड के चलते अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर जोड़ने का फैसला किया गया है. वहीं, 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में स्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच हटाने का निर्णय लिया गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यह सभी 15 जोड़ी ट्रेनें महाराष्ट्र (मुंबई), गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटका, बिहार, जम्मू, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के प्रमुख शहरों के बीच संचालित होती हैं. यह सभी साप्ताहिक,  द्विसाप्ताहिक और त्रिसाप्ताहिक ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं.

-02587 गोरखपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 05 जुलाई से 29 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-02588 जम्मूतवी-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 10 जुलाई से 04 दिसम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 08 जुलाई से 25 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 06 जुलाई से 23 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05015 गोरखपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 05 जुलाई से 29 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05016 यशवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 07 जुलाई से 01 दिसम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05023 गोरखपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 06 जुलाई से 30 दिसम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05024 यशवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 08 जुलाई से 02 दिसम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05021 शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 06 जुलाई से 30 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 05 जुलाई से 29 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05029 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 01 जुलाई से 25 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05030 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 03 जुलाई से 27 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05139 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन में 06 जुलाई से 30 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05140 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन में 07 जुलाई से 01 दिसम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 01 जुलाई से 25 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 04 जुलाई से 28 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

-05117 छपरा-मथुरा जं. त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन में 05 जुलाई से 29 नवम्बर, 2021 तक शयनयान श्रेणी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे.

-05118 मथुरा जं.-छपरा त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन में 05 जुलाई से 29 नवम्बर, 2021 तक शयनयान श्रेणी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे.

-05115 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 03 जुलाई से 27 नवम्बर, 2021 तक शयनयान श्रेणी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे.

-05116 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 04 जुलाई से 28 नवम्बर, 2021 तक शयनयान श्रेणी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे.

-02511 गोरखपुर-कोचुवेली त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन में 04 जुलाई से 28 नवम्बर, 2021 तक साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरक्त कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

-02512 कोचुवेली-गोरखपुर त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन में 07 जुलाई से 01 दिसम्बर, 2021 तक साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

-02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 07 जुलाई से 24 नवम्बर, 2021 तक साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

-02590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 08 जुलाई से 25 नवम्बर, 2021 तक साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

-02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक विषेष गाड़ी में 03 जुलाई से 27 नवम्बर, 2021 तक साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

-02592 यशवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन में 05 जुलाई से 29 नवम्बर, 2021 तक साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

स्थाई रूप से निम्न गाड़ियों में कोच हटाया जाना-
-02530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र सप्ताह में पांच दिन चलने वाली विशेष ट्रेन 05 जुलाई, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच स्थाई रूप से हटाने के बाद कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.

-02530 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. सप्ताह में पांच दिन चलने वाली विशेष ट्रेन 05 जुलाई, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच स्थाई रूप से हटाने के बाद कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.

-05070 ऐशबाग-गोरखपुर दैनिक विशेष ट्रेन गाड़ी 05 जुलाई, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच स्थाई रूप से हटाने के बाद कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.

-05069 गोरखपुर-ऐशबाग दैनिक विशेष ट्रेन गाड़ी 06 जुलाई, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच स्थाई रूप से हटाने के बाद कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.

Related Articles

Back to top button