रेलवे बोर्ड ने 39 नई ट्रेनों के संचालन को दी मंजूरी

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और नई दिल्ली-कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत सहित 39 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दे दी है।

रेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इन ट्रेनों को विशेष सेवा के तौर पर पेश किया जाएगा। हालांकि रेलवे ने अभी रेलगाड़ियों के परिचालन की तिथि घोषित नहीं की है लेकिन यह जरूर कहा है कि जल्द से जल्द किसी सुविधाजनक तारीख से इन्हें चलाया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को इन एसी शयनयान वाली 26 जोड़ी ट्रेनों और एसी चेयर कार वाली 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू करने के कहा है।

26 जोड़ी एसी शयनयान वाली रेलगाड़ियों में दो जोड़ी रेलगाड़ियां प्रतिदिन चलेंगी
इसमें नई दिल्ली-कटरा और मुंबई सेंट्रल- निजामुद्दीन राजधानी शामिल हैं। 3 जोड़ी रेलगाड़ियां त्री-साप्ताहिक होंगी। इसमें चेन्नई -मदुरई एसी एक्सप्रेस, बांद्रा – भुज एसी एक्सप्रेस और लिंगमपल्ली- काकीनाडा टाउन एसी एक्सप्रेस शामिल हैं।

6 जोड़ी रेलगाड़ियां द्वी-साप्ताहिक होंगी
इसमें लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस, संतरागाछी- चेन्नई एसी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन- पुणे ऐसी दुरंतो, हावड़ा-पुणे एसी दुरंतो, चेन्नई-निजामुद्दीन एसी दुरंतो और डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी शामिल हैं।

15 जोड़ी साप्ताहिक रेलगाड़ियां होंगी
इसमें लोकमान्य तिलक-लखनऊ एसी एक्सप्रेस, अजनी-पुणे एसी एक्सप्रेस, नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस, कामाख्या-लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-पुणे एसी एक्सप्रेस, आनंद विहार- नाहरलगुन एसी एक्सप्रेस, बाड़मेर-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-शालीमार एसी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद- विशाखापट्टनम एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर- नई दिल्ली दुरंतो, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी और बांद्रा-निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस शामिल हैं।

एसी चेयरकार वाली 13 जोड़ी ट्रेन
इनमें 8 जोड़ी शताब्दी और 4 जोड़ी डबल डेकर के अलावा नई दिल्ली- कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। बेंगलुरु-चेन्नई शताब्दी, चेन्नई-कोयंबटूर शताब्दी और नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेंगी। मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी, हावड़ा-रांची शताब्दी और अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल डबल डेकर रविवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेंगी। नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी, नई दिल्ली- अमृतसर शताब्दी, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी, जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर और चेन्नई- बेंगलुरु डबल डेकर प्रतिदिन चलेंगी। नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी जबकि विशाखापट्टनम तिरुपति डबल डेकर सप्ताह में 3 दिन चलेगी।

Related Articles

Back to top button