किसानों का रेल रोको आंदोलन लखीमपुर में स्थगित, मोर्चा ने जारी किया बयान

नई दिल्ली. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने ऐलान किया था कि संगठन लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को ‘रेल रोको’ आंदोलन करेगा. हालांकि अब यह आंदोलन उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर जिले में नहीं होगा. यह जानकारी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने एक वीडियो के जरिए दी. उन्होंने कहा कि जिले में रेल रोको आंदोलन नहीं होगा. यह आंदोलन बाकी हिस्सों में होगा लेकिन लखीमपुर में नहीं होगा. इससे पहले भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर हिंसा के खिलाफ 18 अक्टूबर को छह घंटे तक ‘रेल रोको’ प्रदर्शन का आह्वान किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि भाकियू 26 अक्टूबर को लखनऊ में एक बड़ी किसान पंचायत का आयोजन करेगा. उधर, गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा था कि 18 अक्टूबर को ‘हर जिले’ में किसान पटरियों पर जाएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे

वहीं भाकियू (दकौंदा) के प्रदेश महासचिव जगमोहन सिंह ने कहा था, ‘पंजाब में हमने घेराबंदी के लिए 36 जगहों की पहचान की है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी इन बिंदुओं से किसी भी राज्य की ट्रेन गुजरने न पाए.’उधर मथुरा में भाकियू (अंबावता) के जिला अध्यक्ष राज कुमार तोमर ने कहा था, ‘600 लोगों से राया स्टेशन और करीब 400 लोगों से मथुरा जंक्शन पर इकट्ठा होने के लिए कहा गया है. बुधवार को हुई जिला स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है.’

Related Articles

Back to top button