Farmers protest : किसानों के समर्थन में राहुल गांधी आज उतरेंगे सड़क पर
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सड़क पर उतरेंगे। गांधी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी अलग अलग जगहों पर प्रदर्शन करेंगे।
किसान संगठन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। केंद्र की मोदी सरकार इस मसले पर विपक्षी दलों के निशाने पर है। कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने की योजना बनाई है। इसी संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे।
तीन नए कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में अन्य कांग्रेसी सांसद भी इसमें हिस्सा लेंगे। इसके बाद राहुल और अन्य वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और उनके समक्ष दो करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे।