राहुल गांधी को दिल्‍ली हवाई अड्डे पर रोका गया, यूपी गेट पहुंचे सचिन पायलट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को लखीमपुर जाने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्‍ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने रोक लिया है। कांग्रेस ने राहुल के नेतृत्‍व में पांच सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल के लखीमपुर जाने के लिए सरकार से इजाजत मांगी थी जिसे योगी सरकार ने ठुकरा दिया है। लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर डी.के.ठाकुर ने बताया कि शासन की ओर से दिल्‍ली हवाई अड्डा अधिकारियों से उन्‍हें वहीं रोकने का अनुरोध किया था। इसके पहले नई दिल्‍ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि वह दो सीएम (कांग्रेस शास‍ित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री) के साथ लखनऊ जाएंगे। वहां से लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे। उन्‍होंने कहा कि प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की हुई इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें मार दिया जाए, गाड़ दिया जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता…हमारी ट्रेनिंग ऐसी हुई है। यह किसानों का मुद्दा है। संघर्ष जारी रहेगा। राहुल ने सरकार पर तानाशाही और किसानों के हक की अनदेखी का आरोप लगाया। राहुल के ऐलान के मद्देनज़र लखनऊ से लेकर लखीमपुर खीरी तक प्रशासन अलर्ट पर है। लखनऊ और लखीमपुर में धारा-144 लागू है। राहुल गांधी, छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी के साथ लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे। उधर, सच‍िन पायलट और प्रमोद कृष्‍णन सीतापुर जाकर प्रियंका गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। सीतापुर के पीएसी गेस्‍ट हाउस में बनी अस्‍थाई जेल में बंद प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उन्‍हें अपने वकील तक से बात नहीं करने दे रहा है। उन्‍होंने अपनी गिरफ्तारी को पूरी तरह गैरकानूनी बताया है। प्रियंका की गिरफ्तारी के बाद से ही सीतापुर से लेकर लखनऊ और प्रदेश के अन्‍य कई जिलों में कांग्रेस सक्रिय नज़र आने लगी है। कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को राहुल के यूपी आने से एक बार फिर यहां सियासी हलचल तेज होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button