महंगाई को लेकर केंद्र पर भड़कें राहुल गांधी, कहा- बिगाड़ दिया देश और घर का बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा देश का आम बजट (Budget 2021) पेश होने के बाद गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने इस बार के बजट में देश और घर दोनों का बजट बिगाड़ा है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा, ‘मोदी सरकार ने बजट बिगाड़ दिया- देश और घर, दोनों का!’

 

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना किसानों पर एक और वार- राहुल 
इससे पहले राहुल गांधी ने आम बजट में पेट्रोलिया उत्पादों में उपकर लगाए जाने और पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह देश के किसानों पर एक और वार है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री मोदी के ‘मित्र केंद्रित’ बजट में किसान को पेट्रोल-डीजल के ज्यादा दाम देने होंगे और कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिलेगी। तीन कृषि-विरोधी कानूनों से कुचले जाने के बाद देश के अन्नदाता पर एक और वार है।’

 

Related Articles

Back to top button