भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल के बदले अल्फाज । 

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल के बदले अल्फाज । 

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त महाराष्ट्र में अपना रास्ता नाप रही हैं। महाराष्ट्र से राहुल की यात्रा की यात्रा में बहुत लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। अगर बात करे तो महाराष्ट्र के नामी चेहरों से लेकर महाराष्ट्र के आम जनता तक सब राहुल के समर्थन में है। राहुल गांधी का यह नारा ” मिले कदम जुड़े वतन ” पूरे देश में बहुत बड़ा प्रभाव लाया है।

लेकिन हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा की तरफ से जारी किए गए एक पोस्ट में जो कि सोशल मीडिया पर किया गया है। उसमें यह दिखाया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपना नारा शायद बदल दिया है। राहुल के अल्फाज तो बदले हुए नजर आ रहे हैं मगर मकसद उनका वही है। नई पोस्ट के हिसाब से राहुल गांधी का नया नारा ” चलना है, लड़ना है,  देश को बदलना है” किया गया है । क्या अब ये नारा राहुल के पीछे नारे को हटा पाएगा या दोनो को संग लेकर राहुल मकसद में कामियाब होंगे वो तो आने वाले समय में ही पता चल सकता है ।

 

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज