PM केयर्स फंड की वैधता पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा – झूठ और भ्रष्टाचार का ब्लैक होल है यह

पीएम केयर्स फंड की आलोचना करते हुए, कांग्रेस ने इसकी वैधता पर सवाल उठाए और इसे “झूठ और भ्रष्टाचार का ब्लैक होल” बताया। सुप्रीम कोर्ट में पीएम केयर्स फंड की वैधता को चुनौती देने वाली एक याचिका के बारे में मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए, कांग्रेस ने ट्वीट किया कि पीएम केयर्स फंड झूठ, सार्वजनिक धन और भ्रष्टाचार का ब्लैक होल है।

The “PM CARES Fund” is black hole of lies, public funds & corruption. pic.twitter.com/xldB0fufxv

— Congress (@INCIndia) August 8, 2021

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति में राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) एक सार्वजनिक ट्रस्ट है जिसे 27 मार्च, 2020 को नई दिल्ली में रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1908 के तहत पंजीकृत किया गया है।

बता दें कि विपक्ष ने आरटीआई अधिनियम और सीएजी ऑडिट के दायरे से बाहर होने के कारण फंड में पारदर्शिता की कमी की बार-बार आलोचना करता रहा है।

Related Articles

Back to top button