“यदि बीजेपी चुनाव हारती है तो ये मेरी हार है” : रघुवर दास

झारखण्ड चुनावों में इस बार बीजेपी सत्ता से दूर नजर आ रही है | कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन इस बार झारखण्ड में सरकार बनाने जा रही है | मुख्यमंत्री रघुवर दास भी रुझानों में बीजेपी के बागी नेता सरयू राय से जमशेदपुर पूर्व सीट से काफी पीछे छूट चुके हैं | पार्टी और खुद की हार की जिम्मेदारी लेते हुए रघुवर दास ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है उसका स्वागत है | हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं |

उन्होंने कहा, ”राज्य के सवा 3 करोड़ लोगों का धन्यवाद | 5 साल पूरी ईमानदारी से काम करने का प्रयास किया | यदि बीजेपी चुनाव हारती है तो ये मेरी हार है |’ बता दें की शुरुआत से ही कांग्रेस गठबंधन बीजेपी से आगे हैं | अब लगभग तय हो गया है की झारखण्ड में गठबंधन की ही सरकार बनने वाली है |

Related Articles

Back to top button