गंगा एक्सप्रेसवे पर उतरेंगे राफेल-मिराज.. वायुसेना दिखाएगी अपना शौर्य, पाकिस्तान की कमर तोड़ने को तैयार

उत्तर प्रदेश का शाहजहांपुर जिला 2 मई को इतिहास रचने जा रहा है, जब पहली बार गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के राफेल, मिराज और जगुआर जैसे घातक लड़ाकू विमान उतरेंगे। यह आयोजन भारतीय वायुसेना के शौर्य और तकनीकी क्षमता का जीवंत प्रदर्शन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई विशिष्ट अतिथि और हजारों लोग शामिल होने जा रहे हैं।
पहली बार होगी एयर स्ट्रिप लैंडिंग, वायुसेना करेगी एयर शो
गंगा एक्सप्रेसवे के जलालाबाद सेक्शन में स्थित गांव पीरू के पास बनी हवाई पट्टी पर 2 और 3 मई को भारतीय वायुसेना का एयर शो आयोजित किया जाएगा। वायुसेना सुबह 9:45 से 10:30 बजे तक राफेल, मिराज और जगुआर विमानों से अपनी ताकत दिखाएगी। इसके साथ ही शाम को “नाइट लैंडिंग शो” भी होगा, जो एक विशेष आकर्षण होगा।
सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर प्रशासन सतर्क
इस भव्य आयोजन के चलते कटरा-जलालाबाद मार्ग 2 मई को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था कर दी गई है और करीब 250 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। हवाई पट्टी पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है ताकि नाइट लैंडिंग में कोई परेशानी न हो।
प्रशासन ने की अंतिम तैयारियां, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने बुधवार को स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता के लिए बैठने की व्यवस्था, पानी, सफाई, मोबाइल टॉयलेट और पार्किंग जैसी सुविधाओं की समीक्षा की गई।
स्विस कॉटेज और जर्मन हैंगर में होंगे वीवीआईपी मेहमान
हवाई पट्टी के किनारे “स्विस कॉटेज” और “जर्मन हैंगर” बनाए जा रहे हैं, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य विशिष्ट लोग बैठेंगे। मीडिया और अन्य पास धारकों के लिए बैठने की व्यवस्था पट्टी के बाहर की गई है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि स्विस कॉटेज पारदर्शी हो, जिससे मुख्यमंत्री को एयर शो देखने में कोई बाधा न हो।
स्काउट, एनसीसी और श्रमिकों को मिलेगा सम्मान
जर्मन हैंगर में लगभग 250 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसमें स्काउट गाइड, एनसीसी के छात्र और हवाई पट्टी निर्माण में शामिल श्रमिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। अडानी ग्रुप के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
छुट्टा पशु नहीं आएंगे नजर, सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद
डीएम ने संबंधित बीडीओ को निर्देश दिए हैं कि हवाई पट्टी के 5 किलोमीटर के दायरे में कोई छुट्टा पशु नजर न आए। कैमरे न लग पाने पर नाराजगी भी जताई गई। सभी विभागों को समय से व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
1 मई को होंगे अंतिम अभ्यास, तय होंगे विमानों के नाम
वायुसेना के अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि अंतिम अभ्यास 1 मई को किया जाएगा, जिसमें तय किया जाएगा कि कौन-कौन से विमान लैंडिंग करेंगे। एयर शो को लेकर पूरे जिले में उत्साह और सुरक्षा व्यवस्था चरम पर है।