Big Breaking: Tennis Player Radhika Yadav को पिता ने 3 गोलियां मारी, मौत.. गुरुग्राम के सेक्टर 57 में वारदात

भारतीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। गुरुग्राम के सेक्टर 57 में दोपहर 12 बजे हुई इस वारदात में राधिका को उसके ही पिता ने गोली मार दी। अब तक की जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है। हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है।

पिता ने मारी एक के बाद एक तीन गोलियां

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर सेक्टर 57 के एक फ्लैट से फायरिंग की आवाज़ सुनाई दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का शव जमीन पर पड़ा है। पूछताछ में पता चला कि उसके पिता ने राधिका को एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी पिता गिरफ्तार, रिवॉल्वर बरामद

घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक रिवॉल्वर भी बरामद की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

कौन थीं राधिका यादव?

राधिका यादव एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं। 23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका ने ITF और WTA स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उनका करियर-high ITF रैंकिंग 1638 रही थी। हाल ही में जून 2024 में ट्यूनिसिया के टैबारका में हुए W15 इवेंट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। राधिका मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली थीं।

करियर में थी लगातार प्रगति

राधिका पिछले कुछ सालों में लगातार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भाग ले रही थीं। ग्वालियर, नई दिल्ली, और ट्यूनिस जैसे आयोजनों में उनकी उपस्थिति रही। सोशल मीडिया और टेनिस पोर्टल्स पर उनकी प्रोफाइल भी एक्टिव रही है। उनके साथी खिलाड़ी और कोच उन्हें एक मेहनती और समर्पित खिलाड़ी के तौर पर जानते थे।

हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं

फिलहाल राधिका की हत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। शुरुआती जांच में पारिवारिक तनाव की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस इस मामले में कई पहलुओं से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आरोपी के बयान के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी।

 

Related Articles

Back to top button