Tennis Player ‘Radhika Yadav’ को पिता ने 3 गोलियां मारी, मौत.. रील बनाने से थे नाराज

गुरुग्राम के सेक्टर 57 में दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना में उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है, वह और भी चौंकाने वाली है — बताया जा रहा है कि राधिका के इंस्टाग्राम पर रील बनाने और सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहने से उसका पिता नाराज़ था। इसी नाराज़गी ने अंततः एक प्रतिभाशाली बेटी की जान ले ली।


🎾 सोशल मीडिया पर ऐक्टिवनेस बनी हत्या की वजह

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राधिका यादव सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय थीं। वह अक्सर टेनिस को लेकर रील्स बनाती थीं और अपनी फिटनेस, ट्रेनिंग व निजी लाइफ की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं। परिजनों ने बताया कि उसके पिता को यह पसंद नहीं था। वह रील्स बनाने और इंस्टाग्राम पर पब्लिक लाइफ शेयर करने से नाराज रहते थे। दोनों के बीच इसी बात को लेकर अक्सर बहस होती थी।


🔫 तीन गोलियां मारी, मौके पर ही मौत

मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे राधिका अपने घर में मौजूद थीं, तभी उसके पिता ने गुस्से में आकर उस पर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि एक के बाद एक तीन गोलियां मारी गईं, जिससे राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी जब्त कर ली गई है।


👮‍♀️ जांच जारी, रील्स से जुड़ा एंगल मुख्य

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि राधिका के सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर घर में तनाव था। हालांकि हत्या की असली वजह क्या थी — यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और सोशल मीडिया कंटेंट की भी जांच की जा रही है।


🏆 राधिका यादव: एक उभरती टेनिस स्टार

राधिका यादव भारत की एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने ITF और WTA जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उनकी करियर-हाई रैंकिंग 1638 (ITF) थी और हाल ही में वह ट्यूनिसिया के W15 टूर्नामेंट में भी शामिल हुई थीं। राधिका को खेल जगत में एक अनुशासित, मेहनती और होनहार खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था।


💔 खेल जगत में शोक की लहर

राधिका की मौत की खबर सुनते ही खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कई साथी खिलाड़ियों ने इसे ‘प्रतिभा की दर्दनाक बर्बादी’ बताया है। सोशल मीडिया पर भी लोग गुस्से और दुख के साथ इस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button