प्रकाश जावड़ेकर ने दीपिका मामले में कहा कि यह लोकतंत्र है, कोई कहीं भी जा सकता है

बॉलीवुड कलाकार दीपिका पादुकोण मंगलवार रात आइशी घोष और अन्य चोटिल छात्रों के प्रति अपना समर्थन जताने दिल्ली के जेएनयू पहुंची थीं | इस दौरान दीपिका पादुकोण ने छात्रसंघ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और जख्मी छात्रों का हाल जाना | दीपिका पादुकोण छात्रसंघ की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन में भी शामिल हुईं | इसके बाद दीपिका पर राजीनीति भी तेज़ हो गई है | कई नेताओं ने दीपिका की फिल्म छपाक का बॉयकाट करने की अपील की है | वही अब बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर का भी बयान आया हैं |

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि यह लोकतंत्र है, कोई कहीं भी जा सकता है | प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में कही भी हिंसा हो, उसकी निंदा करते हैं | विश्वविद्यालय में जहां सब लोग पढ़ने जाते हैं, वहां हिंसा का कोई स्थान नहीं है | जेएनयू में जो छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो रहा था, उसे कुछ संगठन रोक रहे हैं | ये उनका काम नहीं है | नकाबपोश बेनकाब होंगे |

Related Articles

Back to top button