भाकियू का पोस्टर वार, पोस्टर पर लिखा ‘फीकी पड़ी मुख्यमंत्री की जुबान’ ‘पेराई सत्र से पहले हो भुगतान’

भाकियू का पोस्टर वार, पोस्टर पर लिखा 'फीकी पड़ी मुख्यमंत्री की जुबान' 'पेराई सत्र से पहले हो भुगतान'

  • भाकियू का पोस्टर वार, पोस्टर पर लिखा ‘फीकी पड़ी मुख्यमंत्री की जुबान’ ‘पेराई सत्र से पहले हो भुगतान’

 

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में भारतीय किसान यूनियन धरना वार, जाम वार के बाद अब पोस्टर वार पर उतर आई है। भाकियू द्वारा कलेक्ट्रेट में धरना स्थल पर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें मुख्यमंत्री की फोटो लगाई गई है साथ ही पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘ना ही हुआ सुप्रीम कोर्ट का सम्मान 14 दिन में कब होगा भुगतान, साथ ही मुख्यमंत्री को लेकर लिखा गया है कि फीकी पड़ी मुख्यमंत्री की जुबान पेराई सत्र से पहले हो भुगतान। इसके साथ ही पोस्टर पर तीनों शुगर मिलों पर किसानो का कितना बकाया भुगतान है वह भी लिखा गया है और नीचे पूछा गया है कि यह बकाया भुगतान कब?’

 

आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान और भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अगुवाई में कलेक्ट्रेट शामली में 9 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आज किसानों ने राकेश टिकैत की अगुवाई में कलेक्ट्रेट के बाहर चौराहे पर चक्का जाम कर दिया और चक्का जाम करने के बाद और राकेश टिकैत धरना स्थल पर पहुंच गए और पंचायत को शुरू कर दिया गया। भारतीय किसान यूनियन एक किसानों का संगठन है जो कि आए दिन किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना वार, जाम वार करता रहता है लेकिन आवाज धरना स्थल पर किसान यूनियन ने एक नया वार पोस्टर वार छेड़ दिया है। धरना स्थल पर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाई गई है और पोस्टर पर सबसे ऊपर लिखा गया है कि ‘ना ही हुआ सुप्रीम कोर्ट का सम्मान 14 दिन में कब होगा भुगतान, साथ ही मुख्यमंत्री को लेकर लिखा गया है कि ‘फीकी पड़ी मुख्यमंत्री की जुबान पेराई सत्र से पहले हो भुगतान’ और फिर नीचे जनपद शामली की तीनों शुगर मिल ऊन, थानाभवन व शामली पर किसानों का कितना बकाया है वह सब भी लिखा गया है साथ ही नीचे? मार्क लगाते हुए पूछा गया है कि यह भुगतान होगा कब और सबसे नीचे पोस्टर में मांग करता में लिखा गया है भारतीय किसान यूनियन।

 

 

रिपोर्टर – पंकज मलिक

Related Articles

Back to top button