अमृतपाल के 348 समर्थकों को पुलिस ने छोड़ा

पंजाब। अमृतपाल मामले में हिरासत में लिए गए उसके 360 समर्थकों में से 348 को पंजाब पुलिस ने छोड़ दिया है। दरअसल, तीन दिन पहले 27 मार्च को अकाल तख्त ने पंजाब में बैठक करके पंजाब सरकार को चेतावनी दी थी कि अमृतपाल मामले में उसने जिन 360 युवाओं को हिरासत में लिया है, उन्हें 24 घंटे के अंदर रिहा कर दे अन्यथा इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। इस चेतावनी के तीन दिन बाद आज 30 मार्च को पकड़े गए 360 युवाओं में से 348 को रिहा कर दिया है।
पंजाब पुलिस ने जिन 360 आरोपियों को पकड़ा था, इनमें से ज्यादातर को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया था. अकाल तख्त ने 27 मार्च को पंजाब सरकार को अल्टीमेटम देते हुए हिरासत में लिए गए ‘निर्दोष’ युवाओं को छोड़ने की बात कही थी।
दरअसल, कथित तौर पर खालिस्तानी मुहिम चलाने के आरोपीअमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई शुरु होने बाद पुलिस ने उसके समर्थकों की गिरफ्तारी शुरू कर दी थी। वहीं अमृतपाल सिंह को पुलिस ढूँढ रही है।

Related Articles

Back to top button