दिवाली से पहले पुलिस ने पटाखों के अवैध गोदाम पर की छापेमारी, आरोपी गिरफ्तार

जनपद मुज़फ्फरनगर में दिवाली के त्योहार को भाई चारे और शांति पूर्वक मनाने को लेकर पुलिस अलर्ट हो गयी है। जिसके चलते थाना मीरापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पटाखों के एक अवैध गोदाम पर छपेमारी करते हुए लांखो रुपये की कीमत के पटाखे बरामद किए है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

दअसल मामल जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना मीरापुर क्षेत्र का है जंहा थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मीरापुर कस्बे के मोहल्ला तीरगरान व भूड़ बस्ती में एक व्यक्ति द्वारा पटाखों का अवैध भंडारण किया गया है। मुखबिर की इसी सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापे मारी करते हुए पुलिस ने यहां पर कई घरों की तलाशी ली। घरों में पटाखों को छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने तीरगरान निवासी अनवार पुत्र बुंदू को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसने मोहल्ला तीरगरान व भूड़ बस्ती में पटाखों का अवैध भंडारण किया हुआ था। सीओ जानसठ शकील अहमद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस हैं। किंतु इसने दीपावली पर पटाखें बेचने के लिए बस्ती के बीच पटाखों का अवैध भंडारण किया हुआ था। बरामद हुए पटाखों की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये हैं। यहां से मिले पटाखों को गांव मुझेडा के जंगल में सुरक्षित स्थान पर रखकर सील कर दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया।

Related Articles

Back to top button