पुलिस रही नाकाम, पांच माह से युवक की मौत की वजह की नहीं हुयी पुष्टि

बिग ब्रेकिंग बाराबंकी

5 माह पूर्व असंद्रा थाना इलाके के गोमती नदी के छोर पर सुबेहा थाना इलाके के ताला रुकनुद्दीनपुर निवासी युवक पवन कुमार की लाश पाई गई थी।

असंद्रा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था,युवक हत्याकांड के मामले की तह तक पहुंचने में असंद्रा व सुबेहा पुलिस नाकाम रही।

सनसनीखेज पवन कुमार हत्याकांड के मामले का हैदरगढ़ एसएचओ धर्मेंद्र कुमार सिंह रघुवंशी ने एसपी यमुना प्रसाद के नेतृत्व में हत्याकांड का किया बड़ा खुलासा।

मृतक की पत्नी से अवैध संबंध स्थापित करने वाले प्रेमी युवक ने मिलकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया।

लखनऊ जोन में बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह रघुवंशी के चक्रव्यू से किसी भी जिले के अपराधी को बचना मुश्किल है।

लखनऊ सीतापुर बाराबंकी आसपास के जिलों में एसएचओ धर्मेंद्र कुमार सिंह नाम सुनते ही तस्कर और अपराधी भाग खड़े होते हैं।

जिस थाने में इनकी तैनाती वहां अपराधियों की जड़ों तक पहुंच कर उनको नष्ट करने का इनका अभियान जारी रहता है।

यूपी की खाकी पर इन्हें अभिमान है ऊपर से नीचे तक फर्ज अदायगी के लिए किसी भी थाना क्षेत्र में घटना होने पर इनको सबसे पहले भेजा जाता है

आखिरकार सनसनीखेज युवक हत्याकांड में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को जेल भेजकर बड़ी कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button