महंगा हुआ POCO का ये 11000 रुपये से कम कीमत वाला स्मार्टफोन, जानिए कितने रुपये बढ़ा दाम

यदि आप अपने लिए POCO M3 स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे थे तो ये खबर आपको झटका देगी। दरअसल 91 मोबाइल को सूत्रों से पता चला है कि पोको ने ऑफलाइन बाजार में POCO M3 के दोनों वैरिएंट की कीमत 500 रुपये बढ़ा दी है। इसके साथ ही जब हमने फ्लिपकार्ट पर POCO M3 की कीमत चेक की तो वहां भी कीमत बढ़ी हुई दिखाई दी। आइए एक नजर डालते हैं POCO M3 की पुरानी और नई कीमतों पर।

Poco M3 स्मार्टफोन की नई कीमत 
बता दें कि Poco M3 स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। Poco M3 स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट में आता है। Poco M3 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 11,499 रुपये हो गई है जो पहले 10,999 रुपये थी। वहीं Poco M3 स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत अब 12,499 रुपये हो गई है जो पहले 11,999 रुपये थी।

Poco M3 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर लगा है। फटॉग्रफी की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपॉर्ट करने वाले इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

Related Articles

Back to top button