पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, कोरोना के हालात का कर सकते हैं जिक्र

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी रविवार सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के जरिये देश को संबोधित करेंगे. यह उनका 77वां संबोधन होगा. इस दौरान वे देश में कोरोना के मामले और टीकाकरण की स्थिति को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में देश-दुनिया के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे. यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क तथा आकाशवाणी समाचार वेबसाइट के साथ ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा.

मन की बात कार्यक्रम का आकाशवाणी, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा और सुना जा सकेगा. हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी से इसे क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाषाओं में रात आठ बजे फिर से सुना जा सकता है.

Related Articles

Back to top button